फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड मुक्ति मोर्चा सिंदरी नगर इकाई द्वारा सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्य और समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन सिंदरी नगर अध्यक्ष परशुराम सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें थाना प्रभारी को शॉल पहनाकर और बुके भेंट कर सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़े : Dharmik Ayojan : जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा में अमृत वेला परिवार का 51वां समागम संपन्न, संगत ने प्राप्त की गुरु घर की खुशियां

इस अवसर पर झामुमो के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस मौके पर जिला सचिव धनबाद महानगर रामू मंडल ने कहा संजय कुमार जैसे ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी समाज के लिए प्रेरणा हैं. उनकी त्वरित कार्रवाई और आम जनता के प्रति सकारात्मक व्यवहार से लोगों में सुरक्षा की भावना बनी है. झामुमो हमेशा ऐसे अधिकारियों का सम्मान करता आया है और आगे भी करता रहेगा.

मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में जिला सचिव रामू मंडल धनबाद महानगर समिति, सिंदरी नगर उपाध्यक्ष जगदीश हांसदा, मलई महतो, वार्ड 53 अध्यक्ष नीतिश सिन्हा, पूर्व युवा मोर्चा नगर तथा सुरेश मंडल शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version