• चार श्रम संहिता के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे सिंदरी के मजदूर

फतेह लाइव, रिपोर्टर

14 मई 2025 को बिरसा समिति सिंदरी के प्रांगण में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सिंदरी और भाकपा माले सिंदरी नगर कमेटी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता माले के वरिष्ठ नेता सुरेश प्रसाद ने की. बैठक में सभी वक्ताओं ने आगामी 20 मई 2025 को होने वाली एकदिवसीय देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल का समर्थन किया. इस हड़ताल का आह्वान केंद्रीय ट्रेडयूनियनों के संयुक्त मंच द्वारा किया गया है. बैठक में यह चर्चा की गई कि मोदी सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान लागू की गई चार श्रम संहिताएं मजदूरों के अधिकारों के खिलाफ हैं, और यह मजदूरों को पूरी तरह से पूंजीपतियों के नियंत्रण में लाकर उन्हें गुलाम बना देगी. वक्ताओं ने कहा कि यह श्रम संहिता पूरी तरह से श्रमिकों के खिलाफ है, और इसे निरस्त किया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : Potka : पोटका के विद्या भारती इंग्लिश स्कूल का 10वीं परीक्षा में 100% रिजल्ट, कुमारी प्रिया बनी स्कूल टॉपर

हड़ताल और जुलूस के माध्यम से मजदूरों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सिंदरी में माले और सीपीएम के कार्यकर्ता संयुक्त रूप से 19 मई को मसाल जुलूस निकालेंगे, और 20 मई को दो घंटे का चक्का जाम करेंगे. यह कार्यक्रम वामपंथी दलों द्वारा घोषित देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए आयोजित किया जाएगा. बैठक में सीपीएम सिंदरी बलियारपुर लोकल कमेटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर, भाकपा माले सिंदरी नगर सचिव राजीव मुखर्जी, सीपीएम सिंदरी शाखा-1 के सचिव गौतम प्रसाद, शाखा-2 के सचिव सूर्यकुमार सिंह और माले के वरिष्ठ नेता सहदेव सिंह, बिरची महतो, विमल रवानी, और जीतू सिंह सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version