- विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने मजदूरों के सम्मान में अपने विचार रखे
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आज 1 मई को मदर टेरेसा उच्च विद्यालय सिंदरी में मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिंदरी के विधायक श्री चन्द्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्री अंबुज कुमार मंडल तथा प्रभात खबर के मुख्य संपादक श्री नारायण चंद्र मंडल उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के 15 बच्चों ने मजदूरों के लिए अपने विचार व्यक्त किए. इसके साथ ही एक प्रश्न मंच का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बुलेट दुर्घटना में दो युवकों की मौत
मंत्री और समाजसेवी ने बच्चों को दिया प्रेरणादायक संदेश
विधायक बबलू महतो ने अपने भाषण से सभी बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं समाजसेवी अंबुज कुमार मंडल और संपादक नारायण चंद्र मंडल ने भी बच्चों को मजदूरों के महत्व और उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधेश्याम प्रसाद ने भी बच्चों को प्रेरणादायक भाषण दिया. कार्यक्रम का मंच संचालन पायल कुमारी और श्रेया कुमारी ने किया. निर्णायक मंडल में अरुण सिन्हा, राजेश कुमार और प्रिया कुमारी थे. इस अवसर पर उमेश कुमार सिन्हा, रूपक कुमार ठाकुर, हरेंद्र प्रसाद, कुंदन कुमार, उत्तम गोराई और पुष्पा कुमारी भी उपस्थित थे.