• सिंदरी में महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर भाकपा माले ने सत्य और अहिंसा के आदर्शों को याद किया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गुरुवार को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के मौके पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर विश्वास करते हुए ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ संघर्ष किया और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक अहम भूमिका निभाई. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और ‘महात्मा गांधी अमर रहे’ के नारों के साथ शहादत दिवस को याद किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कर्ज में डुबे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Gambhir Car Associate

इस अवसर पर राज्य कमिटी सदस्य कामरेड सुरेश प्रसाद, जिला कमिटी सदस्य कामरेड राजीव मुखर्जी, कृष्णा महतो, विमल रवानी, छोटन चटर्जी, सहदेव सिंह, दशरथ ठाकुर, रघु यादव, मनोज रवानी, ध्रुव दास, मधु दास, अजय दास, अजीत मंडल, वुला राय, सुभाष हासदा, राकेश महतो, लोगेन हेम्ब्रम, जितेन्द्र शर्मा, अनिल चक्रबर्ती, हलीम मो इरसाद अहमद समेत अन्य माले कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान भाकपा माले के नेताओं ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि असत्य का अवलोकन कर कोई भी समाज या व्यक्ति प्रगति नहीं कर सकता. गांधी जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग को अपनाकर ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है. इस श्रद्धांजलि समारोह के माध्यम से माले के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संदेश दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version