• राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत विद्यार्थियों ने ली सड़क सुरक्षा की शपथ

फतेह लाइव, रिपोर्टर

27 जनवरी को बीआईटी सिंदरी के स्पोर्ट्स ग्राउंड में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस आयोजन का नेतृत्व बीआईटी सिंदरी के नोडल ऑफिसर डॉ. निशिकान्त किस्कु और समन्वयक प्रो. प्रशान्त रंजन मालवीय ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआईटी सिंदरी के निदेशक प्रो. (डॉ.) पंकज राय और खेल प्रमुख प्रो. (डॉ.) राजीव वर्मा ने की. समारोह में उपस्थित सभी शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने, मोबाइल का उपयोग ना करने, नशे में वाहन ना चलाने और सड़क सुरक्षा साइन बोर्ड का पालन करने का दृढ़ संकल्प लिया.

इसे भी पढ़ें : Giridih : गणतंत्र दिवस पर उर्दू अदब का अद्भुत आयोजन

इस मौके पर असैनिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जीतू कुजूर और अन्य वरिष्ठ शिक्षकगण भी उपस्थित थे. विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया. उन्होंने इस पहल को एक प्रेरणा के रूप में लिया और इसे अपने जीवन में लागू करने का संकल्प लिया. इस शपथ ग्रहण समारोह ने सड़क सुरक्षा के महत्व को जागरूकता फैलाने और जिम्मेदार यातायात व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए एक अहम कदम उठाया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version