फतेह लाइव, रिपोर्टर

गुरुवार को सिंदरी के शहरपुरा बाजार के व्यापारियों ने सामूहिक सिंदरी चेंबर के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू के निवास पर पहुंच कर अपनी पीड़ा सुनाई.  बाजार में लावारिश सांड के कारण निरंतर हो रहे परेशानियों का जिक्र किया. इसके द्वारा जारी तांडव से पूरा बाजार के साथ-साथ ग्राहक, राहगीर सिंदरी की जनता परेशान हैं. कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है. निगम की भूमिका निष्क्रिय है. सिंदरी चेंबर ने इस मामले को नगर आयुक्त रवि राज के समक्ष जिला चेंबर के साथ पहले भी उठाया था और आवेदन देकर इसकी निदान के लिए कहा था. जिस पर नगर आयुक्त ने एक ऑर्डर भी पास किया था जिसमें एक एनजीओ के द्वारा इसे उठाकर बस्ताकोला गौशाला में देना था, ताकि लोगों को इसके उत्पात से निजात मिले और साथ ही लावारिस सांड का भरण पोषण भी हो सके पर कई महीना बीतने के बाद आज तक इस पर कार्रवाई नहीं हो पाई जो काफी दुखद और तकलीफ दायक है.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने धनबाद उपायुक्त को पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

आज तड़के सिंदरी चेंबर के अध्यक्ष और नगर आयुक्त से दूरभाष पर बातचीत हुई उनको सारी पुराने बातों के साथ निरंतर हो रहे लोगों के तकलीफ के बारे में अवगत कराया गया. उन्होंने फिर से आश्वासन दिया है यथाशीघ्र इसे उठाकर गौशाला पहुंचा दिया जाएगा ताकि दुकानदार भाइयों के साथ सिंदरी की जनता को राहत मिल सके. चेंबर निगम से सार्थक और त्वरित कार्यवाही की उम्मीद रखता है अन्यथा हमारे पास आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं रह जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version