- भाकपा माले का कातिलाना हमले की जांच पर प्रशासन से नाराजगी
फतेह लाइव रिपोर्टर
20 मई 2025 को भाकपा माले की चिन्तन कमेटी ने दिलीप डेकोरेटर सिन्दरी पर हुए कातिलाना हमले की जांच के लिए दिलीप महतो के घर पहुंचकर उनके परिवार से पूछताछ की. दिलीप महतो की पत्नी ज्या देवी ने बताया कि एफसीआई की जमीन पर कब्जा करने के लिए हमलावरों ने उनके सामान ढोने वाली गाड़ी को हटाने का आदेश दिया था. ज्या देवी के अनुसार, दिलीप महतो ने विरोध करते हुए कहा कि “आधा सिन्दरी कब्जा करने पर भी उनका मन नहीं भरा, अब हमारी दुकान पर नजर है.” इसके बाद लक्की सिंह और उनके गुर्गों ने लाठी-डंडों से हमला किया, जिसमें दिलीप महतो और अभिनव गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका इलाज अशर्फी अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : BIT Sindri : कोड से रिश्ते, यादों से जुड़ाव – हैकाथॉन एंड कोडिंग क्लब ने दी 2021 बैच को विदाई
दिलीप महतो के परिवार से माले द्वारा की गई पूछताछ
भाकपा माले के नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की और प्रशासन के प्रति निराशा जताई. ज्या देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन गरीबों के मसीहा हैं, लेकिन सिन्दरी प्रशासन से उन्हें सुरक्षा की कोई उम्मीद नहीं है. चिन्तन कमेटी के सदस्यों ने दिलीप महतो के परिवार से मिलकर उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. बैठक में सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, विमल कुमार, सहदेव सिंह, पुरन सिंह, विरिची महतो, राजा राम रजक, बिक्की पंडित, मधु दास और सागर मंडल जैसे नेता शामिल थे.