फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र की ग्राम जागाशना के एक घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना का उद्‌भेदन करने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर काण्ड में संलिप्त चोरों का पता लगाकर चोरी गये समानों की बरामदगी एवं गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिया गया था.

इसी कड़ी में गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर इस चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त दिलखुश अंसारी (50 वर्ष) पिता स्व० असगर अंसारी ग्राम परवहाल थाना संथालडीह, जिला पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया एवं पूछताछ के कम में अभियुक्त के द्वारा चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य सहयोगियों का नाम बताया.

वहीं अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की घटना कारित करने में उपयोग किये गये समान एवं चोरी किये गए नगद राशि बरामद किया गया है गिरिडीह के एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया अभियुक्त का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. वंहीं पुलिस की छापामारी के दौरान
दिलखुश अंसारीको चोरी की घटना में प्रयुका कटर, पेचकस, सिकट एवं सन्बल, दो लाख नगद के साथ गिरफ्तार किया गया है.

इस छापामारी टीम में सुमित प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी,
पु०नि० राजेन्द्र प्रसाद, पुलिस निरीक्षक, डुमरी, पु०अ०नि० प्रणीत पटेल, थाना प्रमारी, डुमरी बाना,
पु०अ०नि० सुमन कुमार, थाना प्रभारी निमिठीघाट बाना, पु०अ०नि० गोपाल कृष्ण, डुमरी थाना, पु०अ०नि० हरिश कुमार सिंह, निविधींचाट थाना,
स०अ०नि० सत्येन्द्र कुमार, निमियाँधाट एवं डुमरी एवं निमियर्वाघाट थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version