• जियाडा सभागार में एमओयू के तहत स्किल सेंटर और उद्यमी संगठनों के बीच हुआ समझौता

फतेह लाइव, रिपोर्टर

आदित्यपुर क्षेत्र में औद्योगिक श्रमिकों की कमी को पूरा करने के लिए श्रम विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल की है. शुक्रवार को जियाडा सभागार में श्रम विभाग, स्किल सेंटर और उद्यमी संगठनों के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. इस एमओयू के तहत, श्रम विभाग उद्योगों की जरूरत के अनुसार स्किल्ड श्रमिकों को प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें रोजगार मुहैया कराएगा. जियाडा और जिला प्रशासन द्वारा छात्रों को प्रशिक्षण में आनेवाले खर्च का वहन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : टाटानगर से चलने वाली दो दर्जन ट्रेनें 14 दिन तक रहेंगी रद्द, रेलवे ने बताई वजह

दो वर्षों तक काम करने का बॉन्ड, कुशल श्रमिकों को मिलेगा रोजगार

एमओयू के दौरान जिला के श्रम अधीक्षक अविनाश कुमार और जियाडा के क्षेत्रीय उपनिदेशक दिनेश रंजन ने बताया कि उद्यमी संगठन अपनी जरूरत के अनुसार स्किल्ड श्रमिकों की जानकारी देंगे. इसके बाद श्रम विभाग विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों से उन श्रमिकों को प्रशिक्षण कराकर उद्योगों में काम के लिए भेजेगा. प्रशिक्षण के बाद, उन श्रमिकों से कम से कम दो वर्षों तक काम करने का बॉन्ड लिया जाएगा. इस पहल से आदित्यपुर क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version