फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बागबेड़ा थाना के पूर्वी घाघीडीह पंचायत अंतर्गत सोमाय झोपड़ी विजय अखाड़ा के तत्वावधान में बुधवार को नवमी के दिन पूरे विधि-विधान के साथ ध्वज पूजा कर ध्वज स्थापित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पंचायत समिति सदस्य सह समाजसेवी सुनील गुप्ता एवं लाइसेंसधारी कृष्णचंद्र पात्रो, सचिव सपन कुमार दास, संरक्षक यशवंत सिंहा संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर व अगरबत्ती दिखाकर पूजा अर्चना की गई. तत्पश्चात पूरे क्षेत्र में नगर भ्रमण भी किया गया. नगर भ्रमण पूरे ढ़ाकी टीम के साथ हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ निकाला गया. इस मौके पर कमल कुमार दास, पीयूष पत्रों, मनीष पात्रो भी ध्वज खड़ा करने में पूर्ण रूप से अपना सहयोग प्रदान किए.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : नेताजी सुभाष ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस : आदित्यपुर में खुला नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल