फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से 20 अगस्त की सुबह उड़ान भरने के कुछ देर बाद से लापता ट्रेनी एयरक्राफ्ट की खोज के लिए भारतीय नौसेना ने गुरुवार सुबह से ही विमान की तलाश शुरू कर दी है। इधर, गुरुवार सुबह स्थानीय मछुआरों ने डैम के पानी में एक शव पाया जिसकी पहचान ट्रेनी पायलट शुभ्रदीप दत्ता के रूप में की गई थी।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : खेल संसाधनों का आभाव युवाओं के कौशल को चुनौती नहीं दे सकती – शिव शंकर सिंह
इधर, ट्रेनी पायलट का शव मिलने के बाद शाम 5 बजे कैप्टन जीत शत्रु आनंद का भी शव बरामद कर लिया है। कैप्टन जीत का शव नौसेना ने घटनास्थल के पास से ही बरामद किया है। शव को नाव के सहारे किनारे की ओर लाया गया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया है। कैप्टन और ट्रेनी पायलट का शव मिलने से विमान के डैम में होने की पुष्टि भी हो गई है। हालांकि, नौसेना के अभियान के बाद अब तक विमान का पता नही चल पाया है।