- कांग्रेस अध्यक्ष ने गिरिडीह जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह को लिखा सांत्वना पत्र
- तिलकधारी सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी ने गिरिडीह कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह को उनके पिता और पूर्व सांसद स्वर्गीय तिलकधारी सिंह के निधन पर एक पत्र भेजकर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. पत्र में उन्होंने लिखा कि तिलकधारी सिंह के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर उन्हें अत्यंत दुख हुआ. उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जिन पर हमारा नियंत्रण नहीं होता और उन्हें सहना पड़ता है. इस कठिन समय में वे और पूरा कांग्रेस परिवार धनंजय कुमार सिंह के साथ खड़ा है. सोनिया गांधी ने स्वर्गीय तिलकधारी सिंह को एक जुझारू, निष्ठावान और समर्पित नेता बताया, जिनके जाने से कांग्रेस पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एदल गांव में शिव गाजन पर्व धूमधाम से मनाया गया
कांग्रेस परिवार ने जताया तिलकधारी सिंह के प्रति सम्मान
सोनिया गांधी ने पत्र में आगे लिखा कि तिलकधारी सिंह का पार्टी और जनता के प्रति समर्पण हमेशा याद रखा जाएगा. उनके कार्य और नेतृत्व की छवि कांग्रेस पार्टी के इतिहास में स्थायी रहेगी. उन्होंने परिवार के सदस्यों को इस दुख की घड़ी में अपनी हार्दिक सहानुभूति और समर्थन का आश्वासन दिया. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने पूरी कांग्रेस पार्टी की ओर से परिवार को सांत्वना दी और तिलकधारी सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो पाएगी.