फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दक्षिण पूर्व रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कोई ना कोई प्रयास करती है. इसी कड़ी में दुर्गा पूजा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन संख्या 08893/08894 गोंदिया-संतरागाछी-गोंदिया स्पेशल नाम से चलाई जाएगी.
देखें ट्रेन का शिडियूल
08893 गोंदिया-संतरागाछी स्पेशल गोंदिया से 04.10.2024 और 09.10.2024 को 11.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 05.20 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। वापसी दिशा में 08894 सांतरागाछी-गोंदिया स्पेशल दिनांक 05.10.2024 और 10.10.2024 को सांतरागाछी से 07.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 01.15 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
विशेष ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा में होगा।