फतेह लाइव, रिपोर्टर.

दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा खड़गपुर मेन लाइन पर अंदुल स्टेशन के पास प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलोकिंग वर्क को लेकर रेलवे ने 60 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की थी. इसमें टाटानगर से चलने वाली स्टील एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल की गई थी. यह कार्य 29 जून से आगामी 8 जुलाई तक किया जाना था. इतनी बड़ी संख्या में ट्रेन रद्द किये जाने की घोषणा के बाद रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल किया. फिलहाल रेलवे की ओर से देर सोमवार देर शाम एक सूचना जारी की गई.

सूचना में जानकारी दी गई कि खड़गपुर मंडल के अंदुल स्टेशन पर प्रस्तावित प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ट्रेनों के रद्दीकरण, मार्ग परिवर्तन, लघु परिचालन आदि को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है और कुछ संशोधन अभी भी प्रतीक्षित हैं. इसलिए कृपया पहले की जानकारी को नजरअंदाज करें और अगली जानकारी तक प्रकाशित न करें. यानी यात्रियों के लिए अभी फिलहाल राहत की खबर है. वह अपनी गंतव्य की यात्रा को जारी रख सकते हैं ज़ब तक कि रेलवे द्वारा अगला नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version