Kolkata.
आद्रा डिवीजन के जोयचंडीपहाड़ स्टेशन पर नए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) गर्डर्स लॉन्च करने के लिए 19 फरवरी रविवार को पुरुलिया में ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इसके मद्देनजर रूट की डेढ़ दर्जन ट्रेनों को उस दिन रद्द रखा गया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को रूट बदलकर और शार्ट टर्मिनेट किया गया है. इस बाबत दक्षिण पूर्व रेलवे के जोनल मुख्यालय से नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जो सम्बंधित स्टेशन मैनेजर को प्राप्त हो चुका है. निर्देश दिया गया है कि यात्रियों को उद्घोषणा कर इसकी जानकारी दी जाये, तांकि उन्हें किसी तरह की असुविधा नहीं हो.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
08174 टाटानगर-आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल.
18036/18035 हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस.
13512/13511 आसनसोल-टाटानगर-आसनसो ल इंटरसिटी एक्सप्रेस.
08644/08643 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल.
03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल.
ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन:
आसनसोल से छूटने वाली 08173 आसनसोल-टाटानगर मेमू स्पेशल आद्रा तक आएगी. आद्रा-टाटानगर के बीच ट्रेन की सेवा रद्द रहेगी.
12883/12884 संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा रूपाशी बांग्ला एक्सप्रेस आद्रा से शॉर्ट टर्मिनेटेड/शॉर्ट ओरिजिनेट होगी. इसलिए 12883/12884 की सेवा आद्रा-पुरुलिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी.
08647/08648 आद्रा-बरभुम-आद्रा मेमू स्पेशल को पुरुलिया से शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए 08647/08648 की सेवा पुरुलिया-बरभूम-पुरुलिया के बीच रद्द रहेगी.
08652 आसनसोल-बारभूम मेमू स्पेशल आद्रा से चलाई जाएगी. इसलिए आसनसोल-आद्रा के बीच सेवा रद्द रहेगी.
ये ट्रेन बदले मार्ग से चलेगी
टाटानगर से छूटने वाली 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस डायवर्ट रूट पर चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर चलेगी.
ट्रेन जो रिशीड्यूल होगी
13302 टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस 15:50 बजे के स्थान पर 16:50 बजे टाटानगर से छूटेगी.