फतेह लाइव, रिपोर्टर
सरायकेला-खरसावां के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने जियाडा भवन स्थित नए कैंप कार्यालय में गुरुवार को फरियादियों से मुलाकात की. पहले दिन करीब दर्जन भर से अधिक लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे. एसपी ने कई शिकायतों का तत्काल समाधान किया, जबकि अन्य मामलों को संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर सुलझाने का आदेश दिया. बैठक के दौरान एसपी ने आदित्यपुर थाना प्रभारी के साथ एनडीपीएस एक्ट और अन्य लंबित मामलों की समीक्षा की. उन्होंने जानकारी दी कि जियाडा भवन स्थित इस कैंप कार्यालय में हर गुरुवार को जनता की शिकायतें सुनी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : झारखंड में बढ़ी कनकनी, अगले चौबीस घंटों में और लुढ़केगा पारा
इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि 22 जुलाई से “प्रहरी पहल योजना” शुरू की गई है. इस योजना के तहत पुलिस क्राइम कंट्रोल, एंटी क्राइम चेकिंग और अड्डेबाजी रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है. अब तक पुलिस ने 148 ऐसे स्थानों की पहचान की है, जहां अपराध की संभावना रहती थी. इन क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है, जिससे आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाया जा सके. एसपी ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी समस्या के समाधान के लिए कैंप कार्यालय में बेझिझक आकर शिकायत दर्ज कराएं.