- पत्रकारों ने एकजुटता और निष्पक्ष पत्रकारिता के संकल्प के साथ किया संवाद
- निष्पक्ष पत्रकारिता ही समाज में बदलाव की असली ताकत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बोकारो जिले के बेरमो अंतर्गत जारंगडीह दक्षिणी पंचायत भवन में रविवार को पत्रकार एकता मंच की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अनिल बर्नवाल ने की और संचालन एस.पी. सक्सेना ने किया. बैठक में मौजूद पत्रकारों ने आपसी समन्वय, एकता और सहयोग के साथ पत्रकारिता को मजबूती देने की बातें कहीं. इसमें यह तय किया गया कि मंच की बैठक हर माह नियमित रूप से आयोजित की जाएगी, ताकि आपसी संवाद और सहयोग को बढ़ावा मिल सके. इस अवसर पर सर्वसम्मति से एस.पी. सक्सेना को पत्रकार एकता मंच का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बहरागोड़ा-बारिपदा मार्ग पर जामशोला के निकट प्रोपलीन गैस टैंकर में रिसाव, प्रशासन सतर्क, एनएच पर आवागमन रोका गया
पत्रकार एकता मंच की बैठक में संगठन मजबूती पर जोर
बैठक के दौरान मंच के अध्यक्ष एस.पी. सक्सेना ने पत्रकारों से आह्वान किया कि वे पत्रकारिता की धार को तेज करें और दो टके की पत्रकारिता से ऊपर उठकर सच्चाई के साथ समाज के सामने आएं. उन्होंने कहा कि विश्वसनीय और निर्भीक लेखन ही पत्रकार की असली पहचान है. कार्यक्रम में शहरयार खान, जगदीश भारती, साजेश गुप्ता, सिराज अंसारी, राजेश मिश्रा, शिव शंकर सिंह, धीरज बरनवाल, इस्तियाक अहमद सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे. बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें अनिल बर्नवाल ने एकजुटता को ही पत्रकारों की सबसे बड़ी ताकत बताया.