• विजयम करथा ने अच्छे शिक्षक बनने की परिभाषा दी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभागार में छात्रों के लिए एक विशेष शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में पूर्व प्राचार्या केरला समाजम मॉडल स्कूल, श्रीमती विजयम करथा ने भाग लिया. उन्होंने छात्रों को अच्छे शिक्षक बनने की परिभाषा विस्तार से समझाई और एएसके (ASK) सिद्धांत पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि शिक्षक को सकारात्मक रवैया, कौशल और ज्ञान का होना जरूरी है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अच्छे शिक्षक को छात्रों से सम्मान प्राप्त करने के लिए ज्ञान की आवश्यकता होती है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जिला दण्डाधिकारी ने कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान दिए दिशा-निर्देशों की समीक्षा की

साथ ही विजयम करथा ने कर्म की परिभाषा भी समझाई और कहा कि अच्छे कर्म का हमेशा अच्छा परिणाम मिलता है. कार्यक्रम का संचालन मौसमी दत्ता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन पूजा पॉल ने किया. इस अवसर पर कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल सहित सभी शिक्षिकाएं और कर्मचारी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version