फतेह लाइव, रिपोर्टर
रोटरी दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित पत्रकार वार्ता में रोटरी क्लब के कार्यों और इसके समाज में योगदान पर चर्चा की गई. 23 फरवरी 1905 को शिकागो में रोटरी क्लब की स्थापना हुई थी, जो आज भी अपनी पांच मूल सिद्धांतों – सेवा, समागम, बहुरूपता, प्रामाणिकता, और नेतृत्व – के माध्यम से दुनिया भर में सकारात्मक बदलाव ला रहा है. रोटरी क्लब की यह विचारधारा समाज में सेवा और बदलाव के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है. भारत में 4000 से अधिक रोटरी क्लब सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, जो देशभर में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Giridih Breaking : पेपर लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 6 लोगों को पकड़ा
रोटरी क्लब ने अपनी स्थापना के समय से ही समाज में शांति, सद्भाव, स्वास्थ्य, साक्षरता और आर्थिक विकास को अपनी प्राथमिकता दी है. खासतौर पर पोलियो निवारण में रोटरी का योगदान अतुलनीय रहा है, और इसकी वजह से भारत आज पोलियो मुक्त हो चुका है. इसके अलावा, रोटरी क्लब जल, साफ सफाई, मातृत्व व बाल स्वास्थ्य, और भूख निवारण जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी कार्य कर रहा है. रोटरी क्लब का उद्देश्य न केवल समाज के हर वर्ग की मदद करना है, बल्कि देश और दुनिया भर में हर जगह विकास की दिशा में कदम बढ़ाना है.
इसे भी पढ़ें : एसडीओ, एलआरडीसी, सभी बीडीओ, सीओ ने जैक बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
इस रोटरी दिवस के अवसर पर जमशेदपुर और चाईबासा के रोटरी क्लब ने एक खास कार-बाइक रैली का आयोजन किया. इस रैली का शुभारंभ 23 फरवरी को बेल्डीह क्लब से होगा, और यह विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस उसी क्लब में समाप्त होगी. रैली में रोटरी क्लब के सदस्य अपने वाहनों के साथ शामिल होंगे और रोटरी की मूल भावनाओं और उद्देश्यों को बढ़ावा देंगे. इस रैली का नेतृत्व करेंगे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के गवर्नर बिपिन चाचन और उनकी पत्नी शिल्पी चाचन. इस आयोजन के माध्यम से रोटरी क्लब अपनी सेवा और समर्पण की भावना को समाज के बीच प्रदर्शित करेगा.