• भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत पीपीटी व डमी प्रपत्रों से दी गई जानकारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह प्रखंड कार्यालय के सभागार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के द्वितीय दिवस पर विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण में उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो द्वारा 32 गिरिडीह विधानसभा एवं 31 गांडेय विधानसभा अंतर्गत प्रतिनियुक्त बूथ लेवल पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप पीपीटी एवं डमी प्रपत्रों के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी गई. उन्होंने प्रपत्र 6, 7, 8, घोषणा प्रपत्र, मानक वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट, भवनों का मानकीकरण एवं नजरी नक्शा टैगिंग की विस्तृत जानकारी साझा की.

इसे भी पढ़ें : Potka : हल्दीपोखर पंचायत भवन में किशोरी सभा का आयोजन, बाल विवाह एवं शिक्षा पर दिया गया जोर

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दी प्रोत्साहन की सीख

प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने सभी बीएलओ को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर अरविंद कुमार, विपिन कुमार राय एवं विजेंद्र सेठ उपस्थित रहे. कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में रंजीत कुमार वर्मा और अशोक कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग प्रदान किया. सभी बूथ लेवल पदाधिकारियों को डमी प्रपत्रों में कॉलम व शर्तों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई ताकि वे पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि न करें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version