• पियूष रंजन और अन्विषा कपिस्वे ने हासिल की सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल

फतेह लाइव, रिपोर्टर

कोलकाता के डुमुर्जाला इंडोर स्टेडियम में आयोजित 10वीं नेताजी सुभाष कप 2025 इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में गिरिडीह के दो खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दो मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया. पियूष रंजन ने अंडर 14, 30 किलोग्राम में सिल्वर मेडल जीता, जबकि अन्विषा कपिस्वे ने अंडर 17, 60 किलोग्राम में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इस सफलता की जानकारी कोच सोनू कुमार ने दी और उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल स्तर पर इस प्रतियोगिता में दो पदक जीतने से खिलाड़ियों में खासा उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा है.

इसे भी पढ़ें : Giridih : शीतलपुर में विस्फोट से दहला पूरा इलाका, एक महिला की मौत

इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी कठिन मेहनत और समर्पण के साथ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जो अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुका है. गिरिडीह के कराटे खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल उनके कोच सोनू कुमार को गर्व महसूस कराया, बल्कि पूरे जिले में कराटे के प्रति एक नई ऊर्जा का संचार किया. अब उम्मीद जताई जा रही है कि इन खिलाड़ियों की सफलता अन्य युवा खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा को उभारने के लिए प्रेरित करेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version