फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रविवार को मोंगिया नेशनल वालीबाल अकादमी में पिछले दिनों अकादमी को मिली उत्कृष्ट जीत पर एक खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुटे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएनवीए के अध्यक्ष डाक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया उपस्थित हुए।
यहां बताते चलें कि पिछले दिनों अकादमी की टीम ने हजारीबाग में हुई CBSC क्लस्टर वालीबाल चैंपियनशिप टूर्नामेंट में प्रथम स्थान अर्जित कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था, जो कि अकादमी की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
इस अवसर मुख्य अतिथि एसडीएम श्रीकांत यशवंत ने कहा कि ये झारखंड के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि वालीबाल के उत्थान के लिए गिरिडीह में मोंगिया सटील द्वारा एक इंटरनेशनल अकादमी की शुरुआत की गई। जहां वैज्ञानिक पद्धति से बच्चों को अंतरराष्ट्रीय कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने अकादमी को स्थापित करने के लिए डॉक्टर मोंगिया की प्रशंसा की। सभा को संबोधित करते हुए डाक्टर मोंगिया ने कहा कि इस उपलब्धि के लिए वे सबसे पहले अकादमी के कोच की सराहना करना चाहते हैं कि उनके द्वारा लगातार की जा रही मेहनत अब रंग ला रही है। उन्होंने कहा कि ये तो अभी शुरुआत है। अभी मंजिले और भी है और जिस तरह अकादमी के बच्चे मेहनत कर रहे हैं। मुझे पूरी आशा है कि आगामी दिनों में अकादमी के बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रौशन करेंगे।
इस कार्यक्रम मे मोंगिया स्टील की डायरेक्टर त्रिलोचन कौर मोंगिया, हरिंदर सिंह मोंगिया, बलविंदर सिंह मोंगिया के अलावा मनवा के सेक्रेटरी जयदीप सरकार एवम अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।