फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में बाराद्वारी एनक्लेव सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के पंडाल का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर के करकमलों द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उद्घाटन समारोह में दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष राज किशोर प्रसाद ने वरीय पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुछ देकर सम्मानित किया। दुर्गा पूजा कमेटी के सचिव अमरेश कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार साहू, प्रेम शंकर तिवारी, अजय सिंह, प्रभात कुमार एवं ईश्वर रॉव ने संयुक्त रूप से अंग वस्त्र देकर सीनियर पुलिस अधीक्षक को दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से सम्मानित किया। बच्चों के द्वारा स्वागत गान गाकर मुख्य अतिथि का अभिनंदन और स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूजा कमिटी के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, सचिव अमरेश कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार साहू, अन्निदो विश्वास, मुख्य सलाहकार प्रेम शंकर तीवारी, अजय सिह, संदीप कु० दिक्षित, सलाहकार समिती सदस्य गोपाल राव, एच के श्रीवास्तव, स्वदेश कु० सेन कमिटी के सदस्य मौसमी साहू, अर्चना कुमारी, तपन चौधरी, प्रियका सिह, अंजू तीवारी, नीतु सिह, रीता श्रीवास्तव, ज्योती प्रभा, अमृता कुमारी, तुलसी, कंचन लता, किरण सिह, रोमा चौधरी, अनीता भौमिक, अनीता देवी, वंदना वरुवा, जयन्ती मडल, शुभद्रा, सुशीला, अल्पना चटर्जी, रीमा कुमारी ने गंगोत्री कॉम्पलेक्स के निवासियों ने भाग लिया।