फतेह लाइव, रिपोर्टर


पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल के प्रयासों से आज गोलमुरी पुलिस लाइन में बच्चों के लिए एक नया पुस्तकालय सह वाचनालय खोला गया. इस पुस्तकालय का उद्घाटन एसएसपी किशोर कौशल ने किया, और इस अवसर पर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग भी मौजूद थे. इस पुस्तकालय का उद्देश्य बच्चों को महापुरुषों की जीवनी और सामान्य ज्ञान से संबंधित किताबें पढ़ने का अवसर प्रदान करना है. पुस्तकालय में बच्चों के लिए कई प्रकार की किताबें रखी जाएंगी, जिनसे वे अपनी ज्ञान की सीमा को बढ़ा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें : Gaya/Ghatsila : कोलकाता से ट्रेन यात्रा करते हुए गया स्टेशन पर वृद्ध व्यक्ति लापता
पुस्तकालय के बेहतर संचालन के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है, जो समय-समय पर सुझाव लेकर पुस्तकालय की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाएगी. उद्घाटन के बाद बच्चों में खुशी की लहर देखी गई, और उन्हें अपनी पसंदीदा किताबों को पढ़ते हुए देखा गया. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि भविष्य में पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि बच्चों को और अधिक ज्ञान प्राप्त हो सके. यह प्रयास काफी समय से चल रहा था और आज बच्चों के लिए एक नई पहल के रूप में सामने आया है.