- जिला प्रशासन से अभिलंब कठोर कार्रवाई की मांग की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने बीती रात टोल कर्मियों के द्वारा ईटीवी भारत के संवाददाता अमरनाथ सिन्हा पर सामाचार संकलन के दौरान हुए हमले की कड़ी निंदा की है तथा जिला प्रशासन से अविलंब कठोर कार्रवाई की मांग की है. श्री राज ने कहा कि यह सरासर गुंडागर्दी है. उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद टोल वसूलना और उसका विरोध करने पर किसी को बंधक बना लेना मारपीट करना इसका घनघोर विरोध होना चाहिए और दोषी व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. श्री राज ने कहा कि वह शीघ्र ही अपनी पार्टी के तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल लेकर स्थानीय प्रशासन से मिलेंगे और इस विषय पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : उपायुक्त ने की पीएम आवास योजना व मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक