फतेह लाइव, रिपोर्टर.
डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के इको क्लब द्वारा शनिवार को विश्व पेपर बैग दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए अपने हाथों से पेपर बैग बनाए और इसके उपयोग को जीवनशैली में शामिल करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की शिक्षिका मौसमी दत्ता ने छात्रों को पॉलिथीन से होने वाले नुकसान की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पॉलिथीन हमारे प्राकृतिक पर्यावरण के लिए अत्यंत घातक है और यह भूमि तथा जल दोनों को प्रदूषित करता है। इसके स्थान पर पेपर बैग जैसे बायोडिग्रेडेबल और रिसायकल होने योग्य विकल्प अपनाना समय की मांग है।
छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ पेपर बैग निर्माण में भाग लिया और भविष्य में पॉलिथीन का उपयोग न करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
इस मौके पर कॉलेज की सचिव श्रीमती प्रिया धर्मराजन, सहसचिव श्रीमती सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उपप्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल समेत सभी शिक्षकाएं उपस्थित रहीं। सभी ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना करते हुए पर्यावरण के प्रति उनके जागरूक रुख को प्रेरणादायक बताया।