- राज कुमार सोनी और सलिल सेतु प्रसाद ने ऑल इंडिया रैंक में बेहतर प्रदर्शन किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पेटरवार प्रखंड के लीला जानकी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने NEET 2025 परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. राज कुमार सोनी ने ऑल इंडिया स्तर पर 5775 वां रैंक प्राप्त किया, जबकि सलिल सेतु प्रसाद ने 6170 वां रैंक हासिल किया. राज कुमार ने अपने विद्यालय के हॉस्टल में रहकर दसवीं तक की पढ़ाई पूरी की है. दोनों छात्र अपने विद्यालय का नाम देशभर में रोशन करने में सफल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : जमुआ पुलिस ने छह लुटेरों को किया गिरफ्तार, देशी पिस्टल व मोटरसाइकिल बरामद
विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने इन दोनों छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी छात्रों को आशीर्वाद दिया और आगे भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. इस सफलता ने स्कूल के पूरे स्टाफ और छात्रों में उत्साह का माहौल बना दिया है.