- नरगा कोठी, भागलपुर में हुई क्षेत्रीय प्रतियोगिता में बरगंडा विद्यालय के छात्रों ने मारी बाज़ी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बताया कि विद्यालय के भैया-बहनों ने 29 जून को नरगा कोठी, भागलपुर में संपन्न 36वीं क्षेत्रीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. अंडर-14 वर्ग में कप्तान सोनाक्षी पांडेय के नेतृत्व में बालिकाओं ने और अंडर-17 में जीवन कुमार दास के नेतृत्व में बालकों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से छात्रों ने विद्या विकास समिति, झारखंड का भी गौरव बढ़ाया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उलीडीह से फरार प्रेमी युगल उत्तर प्रदेश से पकड़ाया, अप्रैल से थे लापता, प्रेमी को जेल
खेल में उत्कृष्टता के लिए मिला सम्मान, कोच अनिता कुमारी की अहम भूमिका
समारोह में विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्रधानाचार्य ने बताया कि यह सफलता कोच अनिता कुमारी के कुशल मार्गदर्शन और खिलाड़ियों के सतत अभ्यास का परिणाम है. विजेता भैया-बहन अब आगामी नवंबर माह में मध्यप्रदेश के बैतूल में होने वाली अखिल भारतीय कबड्डी-खो-खो प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इस समारोह को सफल बनाने में अजित मिश्रा, राजेन्द्र लाल बरनवाल, निलेश कुमार एवं समस्त आचार्य-दीदी की सराहनीय भूमिका रही. विद्यालय परिवार ने सभी विजेताओं के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की.