• मधुबन और देवघर के धार्मिक स्थलों का अवलोकन किया गया
  • शैक्षिक भ्रमण ने छात्रों में वास्तविक दुनिया का अनुभव बढ़ाया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा के छात्रों ने रविवार को शैक्षिक भ्रमण के लिए दो दलों में विभाजित होकर मधुबन और देवघर के धार्मिक स्थलों का दौरा किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बताया कि विद्या भारती का उद्देश्य छात्रों को शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से न केवल कक्षा की पढ़ाई से बल्कि वास्तविक दुनिया, विभिन्न संस्कृतियों और ऐतिहासिक स्थलों से भी जोड़ा जाना है. यह भ्रमण छात्रों को समूह कार्य, संवाद और आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देता है. भैया दल ने मधुबन के विभिन्न मंदिरों और उनकी कलाकृतियों का बारीकी से अवलोकन किया, जबकि बहन दल ने देवघर के धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया और देवघर एम्स का भी अवलोकन किया.

इसे भी पढ़ें Potka : शौर्य यात्रा समिति व भीवीडीए के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version