फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

एन.सी.टी.ई (ई.आर.सी) भूवनेश्वर, के दिशा निर्देशानुसार रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ डी.बी.एम.एस. कॉलेज, डी.बी.एम.एस ईको क्लब और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति संयुक्त रूप से दोमोहानी नदी के तट पर स्वच्छता अभियान चलाकर घाट पर फेकें हुए प्लास्टिक के बोतल, पोलीथिन बैग एवं अन्य कचरे को इकठ्ठा किया गया. कॉलेज की छात्रा शैलजा और रंजना रोसलिन किसपोट्टा के नेतृत्व में छह बोरे कचरे इकठ्ठा किये गए. नदी की तरफ जानेवाली सीढ़ियों की सफाई की गई.

साथ ही वहां पर उपस्थित लोगों से कचरा मुक्त वातावरण की लोगों से अपील की गई. कॉलेज की छात्रा शैलजा और रंजना  ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को बताया कि जैसे अपने घर को साफ़ रखते हैं वैसे ही अपने आस-पास के क्षेत्र को भी साफ़ रखना चाहिए. डी.बी.एम.एस कॉलेज के द्वारा जे.एन.ए.सी को यह सुझाव दिया गया कि घाटो पर डस्टबिन रखा जाये और नियमित डस्टबिन की सफाई की जाए. जे.एन.ए.सी और कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान आयोजित नदी घाट सफाई अभियान के द्वारा गाँधी जी के स्वच्छता सन्देश को भी छात्रों को बताया गया.

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पंच प्राण और संकल्प भी छात्रों ने लिया और अपने समाज और देश को साफ़ रखने की जिम्मेदारी ली. जे.एन.ए.सी के  तरफ से सौरभ कुमार, अभिषेक, मदन कुमार एवं उनके सहयोगी, रोट्रेक्ट क्लब की तरफ से क्लब की मॉडरेटर अंजली गणेशन, शैलजा, आफरीन, दीक्षा, रंजना, मनोज, शहनवाज़ एवं अन्य और डी.बी.एम.एस कॉलेज  की तरफ से कॉलेज की प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता, डॉ.मोनिका उप्पल, मौसमी दत्ता, डॉ.सूरीना भुल्लर सिंह, पामेला घोष दत्ता, अर्चना कुमारी, अमृता चौधरी, गायत्री  कुमारी, बिरेन्द्र पाण्डेय, अभिजीत डे एवं सुदीप प्रमाणिक की इस आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका रही.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version