फ़तेह लाइव, रिपोर्ट
साकची स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ‘मिटजी’ ने एक बार फिर जेईई मेंस 2025 में सफलता का परचम लहराया है। इस बार संस्थान का सक्सेस रेट शानदार 99.68% रहा है। कुल 304 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है, जिसमें 59 छात्रों ने 95% से अधिक अंक और 177 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
संस्थान के शिक्षकों और सदस्यों ने इस सफलता को टीमवर्क, सख्त अनुशासन और निरंतर मेहनत का परिणाम बताया। शिक्षकों द्वारा रोज़ाना दो बार मेन पैटर्न पर टेस्ट और विशेष तैयारी सत्र आयोजित किए गए, जिससे छात्रों को एक प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में पढ़ाई का लाभ मिला।
आज संस्थान परिसर में सभी सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस गौरवशाली सूची में दो जुड़वा बहनें – पी लिज़ा रानी और पी लीना रानी – भी शामिल हैं, जो एक साधारण ग्रामीण पृष्ठभूमि से आती हैं। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर परिवारजन भी अत्यंत प्रसन्न हैं।
इस मौके पर संस्थान के निदेशक कृष्णा बनर्जी व सचिन वर्मा, साथ ही फैकल्टी सदस्य प्रभात रंजन, अभिषेक कुमार और अभय कुमार भी उपस्थित थे। कृष्णा बनर्जी ने कहा, “यह सफलता पूरी टीम की अथक मेहनत और छात्रों की लगन का सजीव उदाहरण है।”


