• 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर्स को विद्यालय ने किया सम्मानित, भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह के कोलडीहा स्थित किरण पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कक्षा 12वीं विज्ञान के छात्रों में प्रियम सेठ (95.8%), पीयूष राज (87.6%), तौसीफ हुसैन (87%), शुभम सौरव (88.4%), नंदिनी किशोर (86.8%) और आलिया सबाहत (87.2%) ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए. प्रियम सेठ ने जेईई मेंस में 99.11 परसेंटाइल हासिल कर विद्यालय का नाम और रोशन किया. कक्षा 10वीं में राहुल चौधरी (92.4%), आलोक वर्मा (88.6%), मो. मुमशाद अंसारी (89.2%) और नित्या सिंह (89%) ने शानदार अंक हासिल किए. इन छात्रों को विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, निदेशक राजीव रंजन सिंह एवं प्राचार्य राघव भोक्ता द्वारा सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें Sindri : IEEE के साथ विकास : BIT सिंदरी में आयोजित संगोष्ठी में स्वयंसेवकों के व्यावसायिक विकास पर चर्चा

विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षकों का भी किया धन्यवाद, छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना

इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और विद्यार्थियों की सफलता में उनके योगदान की सराहना की. निदेशक राजीव रंजन सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी. इस समारोह में शिखा स्वर्णिमा, मो. जियाउद्दीन, छोटी रवानी, ओम प्रकाश पंडित, प्रिंस कुमार, नंदू चौधरी, आकाश जालान और अभिषेक भास्कर जैसे शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version