फतेह लाइव, रिपोर्टर.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है. स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. इस अवसर मंगलवार को विद्यालय परिसर में प्राचार्य प्रियंका बौरा द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. ज्ञात हो की दसवीं में सिद्धि कुमारी 95% के साथ प्रथम स्थान, प्रतिज्ञा बड़ा 94.80% के साथ दूसरा स्थान, शुभम कुमार 93.80% के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रभात प्रहरी में पवन के नेतृत्व में भाजपा ने चलाया सघन प्रचार अभियान
विज्ञान में कृष कुमार को मिला प्रथम स्थान
वही 12वीं विज्ञान में प्रथम स्थान – कृष कुमार 93% और वाणिज्य में प्रथम स्थान – मेघा पांडे को 95% प्राप्त हुआ है. प्राचार्य ने बताया कि ये बच्चों की मेहनत और शिक्षकों की लगन का परिमाण है. उन्होंने उम्मीद जताई की भविष्य में भी विद्यालय इस प्रकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रचार प्रसार करते रहेगा यही हमारी कामना रहेगी. मौके पर स्कूल की प्राचार्य प्रियंका बौरा, किरनपाल सिंह, संघमित्रा, नम्रता, सुभाष, वह अन्य शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थे.