• गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह की मेहनत से सिंदरीवासियों को मिलेगा राहत

फतेह लाइव, रिपोर्टर

सिंदरी के बेटे और भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह ने सिंदरीवासियों के लिए बड़ी सफलता हासिल की है. उन्होंने दिल्ली जाकर उर्वरक मंत्री जे पी नड्डा और ओएसडी सुरेंद्र सिंह शेखावत से मिलकर एफसीआई क्वार्टर के लिए समान लीज प्रक्रिया को लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इससे सिंदरीवासियों को राहत मिलेगी, क्योंकि पिछले कुछ समय से क्वार्टर के नोटिस से परेशान लोग अब अपने घरों को छोड़ने से बच सकेंगे. गौरव वक्ष ने इस प्रक्रिया को 31 मार्च के बाद लागू करने की बात कही है, जिससे कोई भी सिंदरीवासी अपने घर से बेघर नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें Sindri : लघु पत्रिका का चौथा पुस्तक मेला संपन्न, सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया

मनोहरटांड और एसएल 2 का अस्तित्व कायम रहेगा

गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह ने दिल्ली में मनोहरटांड और एसएल 2 के अस्तित्व को भी बचाने की बात की. उन्होंने कहा कि जो लोग यहां रहने की इच्छा जताएंगे, उन्हें भी क्वार्टर लीज पर दिए जाएंगे. इस कदम से ना केवल सिंदरीवासियों को आश्वासन मिलेगा, बल्कि उनका जीवन भी सुलझेगा और वे अपने घरों में आराम से रह सकेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version