• संबंधित पक्षों ने संगठन की भूमिका को सराहा, विवाद समाप्ति पर जताया धन्यवाद

फतेह लाइव, रिपोर्टर

मोतीलेदा पंचायत के कोल्हरिया गांव में पिछले दिनों जमीन को लेकर विवाद तेज हो गया था. अकल कोल को सरकार से मिली 78 डिसमिल जमीन पर कुछ ग्रामीणों ने कब्जा करने की कोशिश की, जो गलतफहमी की वजह से अपनी जमीन समझ रहे थे. विवाद बढ़ने पर मामला थाने तक पहुंच गया. पूर्व जिप सदस्य और फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने मामले को गंभीरता से लिया और संबंधित तथ्यों के साथ थाने को सूचित किया. थाना प्रभारी की कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों ने जमीन के कागजात के आधार पर समाधान खोजने पर सहमति जताई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हिंद एकता संस्था ने किया परवेज खान का अभिनंदन, खेल को बढ़ावा देने पर चर्चा

जमीन विवाद के मामलों में पुलिस और सामाजिक संगठनों की भूमिका

फिर फॉरवर्ड ब्लॉक के शिवनंदन यादव, राजेंद्र मंडल, रामलाल मंडल, शंभू तुरी और नंदकिशोर राय ने गांव जाकर दोनों पक्षों से बातचीत की. विवाद को समझते हुए दोनों पक्षों ने आगे किसी भी तरह के संघर्ष से बचने का फैसला किया। आज दोनों पक्षों ने फॉरवर्ड ब्लॉक नेताओं की मौजूदगी में थाना परिसर पहुंचकर विवाद खत्म करने का लिखित समझौता किया. इस पहल के लिए दोनों पक्षों ने फॉरवर्ड ब्लॉक का धन्यवाद किया. मौके पर फॉरवर्ड ब्लॉक के बेंगाबाद प्रखंड प्रभारी शिवनंदन यादव, नंदकिशोर राय, अकल कोल, वीरेंद्र कोल, सुकर कोल, बाबूलाल कोल और रंजीत कोल उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version