- सिखों की प्रतियोगिता क्रिकेट लीग (सीएलएस) के दूसरे संस्करण का रोमांचक शुरुआत
फतेह लाइव, रिपोर्टर


बिष्टुपुर स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज मैदान में सोमवार को आयोजित सिखों की प्रतियोगिता क्रिकेट लीग (सीएलएस) के दूसरे संस्करण का शानदार आरंभ हुआ. उद्घाटन मैच में सुपर किंग्स-टिनप्लेट ने राजवीर सिंह की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर जुगसलाई जगुआर को 43 रनों से हराया. इसके बाद सिंह XI-जमशेदपुर ने कप्तान तजिंदर सिंह की शानदार पारी की बदौलत जमशेदपुर वारियर्स-कदमा को 33 रनों से मात दी. खालसा XI-जुगसलाई ने रॉयल सिख-गोलमुरी को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट में पानी की समस्या का समाधान, 8 अप्रैल से फिर शुरू होगी जलापूर्ति
सीएलएस-2 के रोमांचक मुकाबलों में छाया भाईचारे का जादू
सीएलएस-2 के उद्घाटन समारोह में सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर लीग का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर सरदार इंद्रजीत सिंह और सरदार निशान सिंह ने बल्लेबाजी के शानदार प्रदर्शन से खिलाड़ियों को प्रेरित किया, जबकि अमरजीत सिंह ने गेंदबाजी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. विशिष्ट अतिथि के रूप में तख्त श्री पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह और कोऑपरेटिव कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अमर सिंह ने खिलाड़ियों में जोश भर दिया.
इसे भी पढ़ें : Potka : हैसड़ा हरि मंदिर में राधे कृष्ण मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा आयोजन
सीएलएस-2 के उद्घाटन समारोह में गूंजे खेल भावना के नारे
उद्घाटन समारोह में साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह, प्रधान राजेंद्र सिंह, प्रधान दिलजीत सिंह समेत अन्य प्रमुख नेताओं ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को शानदार बनाया. मंच संचालन और स्वागत भाषण सीजीपीसी के महासचिव अमरजीत सिंह ने दिया. सीजीपीसी के कई वरिष्ठ सदस्य जैसे चंचल सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, गुरशरण सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्तित्व भी इस अवसर पर मौजूद रहे.