फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मानगो बस स्टैंड पर शुक्रवार रात को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. जब बस ड्राइवर लखन हांसदा 35 वर्ष की अचानक मौत हो गई. घटना की जानकारी सुबह यात्रियों और अन्य बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने दी. लखन हांसदा को तत्काल एमजीएम अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

लखन हांसदा मूल रूप से झींकपानी, चाइबासा के निवासी थे. वे टाटा से उड़ीसा के बीच चलने वाली कारवां बस के चालक थे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात 10:30 बजे तक उनकी पत्नी सुकु हांसदा से बातचीत भी हुई थी, लेकिन इसके बाद उनके फोन पर संपर्क नहीं हो सका और फोन होल्ड पर चला गया. बस एजेंट ने घटना की जानकारी परिजनों को दी.

सूचना पाकर परिजन जमशेदपुर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने एमजीएम अस्पताल से लखन हादसा के शव को अपने कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस स्टैंड पर अचानक लखन हांसदा की तबीयत बिगड़ी और वे वहीं बस में ही मौत हो गए. हालांकि, अभी मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं.

पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. आसपास के लोग और अन्य बस ड्राइवर इस घटना को लेकर काफी दुखी हैं पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर मौत के असली कारणों की जांच की जाएगी. लखन हांसदा की मौत ने उनके परिवार और पूरे बस स्टैंड क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है. अभी पूरे मामले की जांच जारी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version