फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में टाटा मोटर्स के सीसीई डिवीजन के टीम प्रकाश को यूनियन एवं प्रबंधन की ओर से वृहस्पतिवार को डिवीजन के कांफ्रेंस हॉल में सम्मानित किया गया। गौरतलब हो कि विगत 3 व 4 नवंबर को आदित्यपुर स्थित क्रूज होटल में कनफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज के 38 वें गुणवत्ता चक्र सम्मेलन में टाटा मोटर्स के सीसीई डिवीजन की टीम को विजेता घोषित किया गया था।

बताते चलें कि इस सम्मेलन में राज्य भर से कुल 29 टीमें भाग ली थी। सभी टीम गुणवत्ता एवं नवीनीकृत बदलाव पर अपने – अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए थे। जिसका मुआयना निर्णायक मंडली द्वारा करने के उपरांत अंतिम रिजल्ट घोषित किया गया था।

टाटा मोटर्स के सीसीई डिवीजन के इस उपलब्धि पर डिवीजन के कांफ्रेंस हॉल में कमेटी मेंबर अमन कुमार के देखरेख में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, डिवीजन हेड जी . जी. मोंडल, डिवीजन के वरीय पदाधिकारीगण, यूनियन के पदाधिकारी अनिल शर्मा, एच एस सैनी, मनोज कुमार शर्मा समेत टीम प्रकाश की पूरी टीम उपस्थित थी।

महामंत्री आरके सिंह ने टीम प्रकाश को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत , लगन और ईमानदारी से किया गया कार्य सचमुच सुकुन देने वाला होता है। वरीय अधिकारियों के देखरेख एवं कुशल मार्गदर्शन का प्रतिफल है कि टीम प्रकाश विजेता बनने का गौरव हासिल की। उन्होंने कहा कि कारखाने के अंदर हरेक कर्मचारी अपना काम ईमानदारी, लगन और कुशलता के साथ करें तो कंपनी को बुलंदियों पर ले जाने में वक्त नहीं लगेगा। उन्होंने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।

विजेता टीम में ये थे शामिल

संजय कुमार (ग्रुप लीडर), पंकज गुप्ता (टीम लीडर), सतीश कुमार, तारापदा राणा, रजत कुमार सिंह, केके सिंह (सभी मेंबर).

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version