फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 5वां गोपेश्वर लाल दास मेमोरियल, टाटा इंटर कंपनीज यूनियन बॉलीबॉल टूर्नामेंट – 2025 का शुक्रवार को टीएमएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आगाज़ हुआ।

इस टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के जीएम संजय सिन्हा, जीएम राजीव बंसल, ईआर हेड सौमिक रॉय, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, जीएम जीजी मंडल, रजत सिंह, अमर प्रताप, आशीष सेन , टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष टुनू चौधरी, टीआरएफ लेबर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री अंजनी कुमार, टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष संजय सिंह, टाटा कमिंस कामगार यूनियन के संयुक्त महामंत्री शंभू शरण, जेसीएपीसीपीएल वर्कर्स यूनियन के महामंत्री रवि कुमार, टी.एस.यू.आई.एस.एल. यूनियन (पुराना नाम जुस्को) के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, महामंत्री सीडी एस कृष्णन, टाटा टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री मनोज सिंह, टीजीएस श्रमिक यूनियन के महामंत्री शिव लखन सिंह, टीएसडीपीएल के दिनेश कुमार, टाटा कामगार यूनियन के अध्यक्ष बीके डिंडा, विकास सिंह समेत विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी अतिथियों को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से पौधे का पॉट भेंटकर स्वागत किया गया।

इस टूर्नामेंट के शुभकामनाएं में अतिथियों द्वारा स्वर्गीय गोपेश्वर लाल दास के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। बाद में अतिथियों द्वारा बैलून उड़ाकर गोपेश्वर लाल दास मेमोरियल बॉलीबॉल टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में शिरकत करने आए अतिथियों ने टूर्नामेंट के बेहतर आयोजन के लिए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री एवं उनके टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने किया।
ये बोले अतिथि
मुख्य अतिथि संजय सिन्हा (जीएम , टाटा मोटर्स) ने कहा कि यह टूर्नामेंट का आयोजन मेल मिलाप को बढ़ावा देता है। जीतने से ज्यादा जरूरी है आप इसमें भाग लिये। खेल पूरे व्यक्तित्व को बदलता है। इस लिए सबों को खेलकूद में भाग लेनी चाहिए।
महामंत्री आरके सिंह ने मजदूर नेता गोपेश्वर लाल दास के कार्यों को याद करते हुए उन्हें विश्व स्तरीय नेता बताया। उन्होंने कहा कि गोपेश्वर बाबू कारखाना और मजदूर दोनों के हितों में अनेकों मंत्र दिए हैं। जिस पर अमल कर आज हम सब प्रबंधन और मजदूरों के बीच मजबूत संबंध स्थापित करने में सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स हमें अनुशासन के साथ जीवन जीने की कला सीखाता है। हम सब टाटा स्टील को बड़ा भाई मानते हैं। पूर्व में उनके द्वारा आयोजित टूर्नामेंट से हम सबों ने प्रेरणा ली है। जिसका प्रयोग आज यहां दिख रहा है। उन्होंने कहा कि यूनियन और प्रबंधन के बीच के संबंध को और प्रागाढ़ करेंगे इसी संकल्प के साथ आप सबों को शुभकामनाएं।
रघुनाथ पांडेय ने कहा कि यह टूर्नामेंट का आयोजन ट्रेड यूनियनों का संगम है। आरके सिंह बधाई के पात्र हैं इस आयोजन के लिए। यह आयोजन संबंधों को प्रागाढ़ करता है। उन्होंने कहा कि गोपेश्वर जी का कर्म ऐसा था कि आज भी हम सब उन्हें याद करते हैं। उन्होंने गोपेश्वर बाबू के साथ बिताएं पल पर प्रकाश डाला।
रजत सिंह ने कहा कि टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट का टूर्नामेंट के आयोजन में अहम रोल है। टूर्नामेंट का सफल आयोजन हमें गौरवान्वित करता है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में विभिन्न यूनियनों के खिलाड़ियों की उपस्थिति देख अच्छा लगता है।
राकेश्वर पांडेय ने कहा कि गोपेश्वर बाबू की स्मृति में आयोजित इस टूर्नामेंट के बदौलत टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने तमाम ‘टी’ को एकत्रित करने का जो पहल की है , वह काबिले तारीफ है।
टुनू चौधरी ने कहा कि यह आयोजन ट्रेड यूनियनों का संगम है। टूर्नामेंट में आप सब इंज्वॉय करें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भाईचारे को बढ़ावा देता है। हम सबों को साल में एक बार इसी बहाने मिलने का अवसर मिल जाता है। यह सुखद अनुभव है।
रघुनाथ पांडेय यह ट्रेड यूनियन का संगम है। आरके सिंह बधाई के पात्र हैं इस आयोजन के लिए। यह आयोजन संबंध को प्रागाढ़ करता है। गोपेश्वर जी का कर्म ऐसा था कि आज भी हम सब उन्हें याद करते हैं। उन्होंने गोपेश्वर बाबू के साथ बिताएं पल पर प्रकाश डाला।
सौमिक रॉय ने कहा कि गोपेश्वर जी की स्मृति में आयोजित यह टूर्नामेंट एकता को दर्शाता है। उन्होंने सभी टीमों को शुभकामनाएं दी।
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन बी टीम जीती
तीन दिवसीय 5 वां गोपेश्वर लाल दास मेमोरियल, टाटा इंटर कंपनीज यूनियन बॉलीबॉल टूर्नामेंट – 2025 के प्रथम दिन खेले गए मैच इस प्रकार रहें।
1. टीजीएस वर्कर्स यूनियन बनाम टाटा टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन, जिसमें टीजीएस श्रमिक यूनियन विजयी रहा।
2. टीआर एफ लेबर यूनियन बनाम टाटा कामगार यूनियन, जिसमें टाटा कामगार यूनियन विजयी रहा।
3. टीएसडीपी इम्प्लॉइज यूनियन बनाम टाटा वर्कर्स यूनियन ब्लू, जिसमें टाटा वर्कर्स यूनियन ब्लू टीम विजयी रहा।
4. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ब टीम बनाम टीएसयूआई एस एल यूनियन, जिसमें टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन भी टीम विजयी रहा।
इस टूर्नामेंट में दो टीमों को वॉक ओवर का लाभ मिला, जिसमें जे. सी. ए. पी. सी. पी. एल. वर्कर्स यूनियन एवं टाटा कमिंस कामगार यूनियन शामिल हैं।


