फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी (TATA MOTORS) की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में अगस्त और सितंबर 2024 में जमा हुए सभी आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान कुल मिलाकर 24 आवेदनों में से 15 को नियमानुसार उचित पाया गया. इससे लाभुकों को लगभग 6 लाख 12 हज़ार रुपये की राशि का लाभ मिला.
इन लाभुकों को मिलेगा लाभ
संजीत कुमार यादव, गगन विशाल सिंह, अमित कुमार, मास्टर राहुल, नंद किशोर तिवारी, रंजीत कुमार, रिंकू सिंह, योगेंद्र मौर्य, अनूप कुमार शर्मा, निर्पेन्द्र कुमार, पिंटू राय, धीरेन्द्र कुमार शशि, तेजपाल सिंह और रूपेश कुमार सिंह.
ये थे उपस्थित
इस बैठक में सेक्रेटरी वर्सिल सहाय, डॉक्टर एस एल श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, एच एस सैनी, अजय भगत, अमित कुमार सिंह और मनोज शर्मा उपस्थित थे. यह जानकारी यूनियन के प्रेस प्रवक्ता नवीन सुलंकी ने प्रेस विज्ञाप्ती जारी कर दी.