फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में टाटा समूह के संस्थापक जे.एन. टाटा की 186वीं जयंती के उपलक्ष्य में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया. यह आयोजन यूनियन प्रांगण में हुआ, जो हर वर्ष संस्थापक दिवस पर आयोजित किया जाता है. पहले यह शिविर दिसंबर माह में आयोजित किया जाता था, लेकिन गर्मी के दिनों में रक्त की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए पिछले दो वर्षों से इसे जेएन टाटा की जयंती के दिन आयोजित किया जा रहा है. पिछले वर्ष शिविर में 2700 यूनिट रक्त एकत्र किया गया था, और इस वर्ष तीन हजार यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य तय किया गया.
इसे भी पढ़ें : Potka : डोकर साई में सिंचाई कुएं के निर्माण में अनियमितता, लाभुक ने की शिकायत
यूनियन के महासचिव आर.के. सिंह ने इसे रक्तदान के क्षेत्र का महाकुंभ बताते हुए कहा कि जे.एन. टाटा का सपना मानव सेवा था, और उसी दिशा में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन निरंतर काम कर रही है. यह रक्तदान शिविर न केवल संस्थापक दिवस को सम्मानित करता है, बल्कि समाज की सेवा में भी एक महत्वपूर्ण योगदान है.