- 3 मार्च को यूनियन के संस्थापक दिवस पर आयोजित किया जाएगा वृहद रक्तदान शिविर,
- 2700 यूनिट रक्तदान का कीर्तिमान तोड़ने की तैयारी
- संस्थापक दिवस पर टाटा साहब को श्रद्धांजलि देने के लिए दस हजार दीप जलाए जाएंगे
फतेह लाइव, रिपोर्टर
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन हर साल की तरह इस बार भी अपने संस्थापक दिवस के अवसर पर 3 मार्च 2025 को वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रही है. यह शिविर टाटा मोटर्स के कर्मचारियों और शहर के सम्मानित रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान के महत्वपूर्ण कार्य में योगदान देने का अवसर होगा. पिछले साल इस शिविर में कुल 2700 यूनिट रक्तदान संग्रहित हुआ था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. यूनियन ने इस बार अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने का लक्ष्य रखा है. रक्तदान शिविर का आयोजन विशेष रूप से महान मजदूर नेता स्वर्गीय गोपेश्वर बाबू की जयंती पर शुरू किया गया था, और अब यह शिविर प्रत्येक वर्ष 3 मार्च को आयोजित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त ने 15वें वित्त एवं पीएम-अभिम योजना के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र की योजनाओं की समीक्षा, पूर्ण करने के दिए निर्देश
यूनियन के सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2021 में पहली बार “मॉस ब्लड डोनेशन” की शुरुआत की गई थी, और पहले रक्तदान शिविर में 500 यूनिट रक्त दान का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि, यूनियन की बेहतर प्रबंधन और कार्यकुशलता की वजह से 1250 यूनिट रक्तदान संग्रहित हुआ था. इसके बाद से हर वर्ष रक्तदान की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है, और 2022 में यह आंकड़ा 1770 यूनिट तक पहुँच गया. इस बार यूनियन के पदाधिकारी, अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह और अन्य सदस्य 3 मार्च को होने वाले रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अंतरराज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का समापन, युवाओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की अपील
3 मार्च को आयोजित इस रक्तदान शिविर में सभी आगंतुकों की सुविधा के लिए सात रजिस्ट्रेशन काउंटर और तीन रक्त नमूना जांच काउंटर की व्यवस्था होगी. रक्तदान के लिए कुल 48 बेड तैयार किए गए हैं. इसके अलावा, रक्तदान करने वालों को चाय, कॉफी, नाश्ता और दोपहर में सादा भोजन भी प्रदान किया जाएगा. यूनियन के अध्यक्ष और महामंत्री ने सभी से इस शिविर में रक्तदान करने की अपील की है, ताकि रक्त की कमी को दूर किया जा सके और जरूरतमंदों तक यह रक्त आसानी से पहुँच सके. इसके साथ ही, 3 मार्च को आम बगान मैदान में दस हजार दीप जलाकर टाटा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. इस दिन विशेष कार्यक्रमों में यूनियन के पदाधिकारी और प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे.