फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

टाटा पावर परिसर में टाटा पावर इंप्लाइज यूनियन की आमसभा हुई, जिसमें सर्व प्रथम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. उसके बाद महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव के द्वारा ग्रेड रिवीजन एवं यूनियन की उपलब्धियां की जानकारी दी गई. फिर मुकेश कुमार कोषाध्यक्ष ने यूनियन का लेखा – जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सर्व सहमति से पास किया गया.

उसके बाद अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने आम सभा में बेहतर ग्रेड रिवीजन के लिए कर्मचारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी. फिर अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने टाटा पावर एम्पलाइज यूनियन की चुनाव कराने की घोषणा की. यह बताना आवश्यक है कि टाटा पावर यूनियन की कमेटी मीटिंग 16 जुलाई 25 को हुई थी, जिसमें सर्व सम्मति से चुनाव कराने की निर्णय लिया गया था. चुनाव कराने के लिए अध्यक्ष ने विनोद कुमार राय (उपाध्यक्ष, झारखंड इंटक ) को निर्वाचन अधिकारी के रूप अधिकृत किया.

उसके बाद राकेश्वर पांडेय सभा से बाहर निकल गए. फिर निर्वाचन अधिकारी ने सभी सदस्यों का संबोधित किया एवं को -अप्शन की प्रक्रिया पर चर्चा की. उसके बाद अध्यक्ष के लिए रकेश्वर पांडेय का नाम का प्रस्ताव पिंटू श्रीवास्तव ने किया, जिसमें सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर सहमति जताई. तत्पश्चात मिस्टर पंकज कुमार राय ने राकेश्वर पांडेय का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव किया. इसे सर्वसम्मति से सभा के सभी सदस्यों ने समर्थन किया.

सदस्यों की स्वीकृति मिलने पर निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा राकेश्वर पांडेय को निर्वाचित घोषित किया गया. तत्पश्चात सर्वसहमति से कमेटी गठन की जिम्मेदारी अध्यक्ष को दी गई. निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सदस्य को धन्यवाद ज्ञापन किया.

सभी निर्वाचित सदस्यों की सूची एक नजर में देखें

1. राकेश्वर पांडे – अध्यक्ष
2. पंकज कुमार राय – उपाध्यक्ष
3. पिंटू श्रीवास्तवा – महामंत्री
4. सुरेश कुमार सिंह – सहायक सचिव
5. मुकेश कुमार – कोषाध्यक्ष
6. कुमार आलोक – कमेटी मेंबर
7. देव शंकर तिवारी – कमेटी मेंबर
8. राजेश कुमार – कमेटी मेंबर
9. संजीव कुमार चौधरी – कमेटी मेंबर
10. दीनानाथ पांडे – कमेटी मेंबर
11. आनंद विजय बक्सला – कमेटी मेंबर

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version