Jamshedpur.
अर्बन सर्विसेज टाटा स्टील के द्वारा आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर में जहां सबसे अधिक महिलाओं ने रक्तदान कर एक नया कीर्तिमान बनाया. वहीं आज प्रातः बेला से ही रक्त दाताओं का लंबी कतारें जमशेदपुर ब्लड सेंटर में लगी रही. करीब एक महीने पूर्व से ही रक्तदान जागरूकता के तहत अर्बन सर्विसेस के सभी पदाधिकारी अपने अपने स्तर से प्रयास करते रहे. जिसका आज 15 मार्च को अपार रक्तदान के साथ सभी का प्रयास रंग लाया. अर्बन सर्विसेस टाटा स्टील के सहयोग से प्रतिवर्ष जैसे ही गर्मी अपनी आगाज देती है, अर्बन सर्विसेस रक्तदान के जरिए जमशेदपुर ब्लड सेंटर को एक मजबूती प्रदान करता है. ताकि गर्मी में भी अस्पताल में इलाजरत उन जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त मुहैया कराया जा सके. सभी रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहे. जिनमें समाजसेविका सुमिता नूपुर, जिरेन टोपनो ( हेड ट्राईबल कल्चर एंड अर्बन सर्विसेज ) संजय कुमार सिंह- उपाध्यक्ष टाटा वर्कर्स यूनियन, सरोज सिंह- सहायक सचिव टाटा वर्कर्स यूनियन, ओम प्रकाश शर्मा- UCM-TWU शामिल हुए. इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सीनियर मैनेजर मंजू मिश्रा, कम्युनिटी सेंटर के सभी पदाधिकारी, सभी स्टाफ एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी के साथ साथ सभी पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version