फतेह लाइव, रिपोर्टर.
स्टील निर्माता कंपनी टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई, टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) के सुपरवाइजर ओम प्रकाश ने अपने आफिस में ही बुधवार दोपहर सुसाइड कर लिया। सूत्रों की मानें तो ओम प्रकाश कई दिनों से काम के दबाव में था। गोलमुरी गाढ़ाबासा के लाइन नंबर 4 निवासी ओम प्रकाश पिछले कई वर्षों से कंपनी के हेल्थ विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। उनका आफिस गोलमुरी थाना क्षेत्र में एबीएम कालेज के समीप है। बुधवार दोपहर जब सभी कर्मचारी दोपहर के भोजन के लिए आफिस से निकले तो ओम प्रकाश ने अपने केबिन में रस्सी का फंदा बनाकर उसमें झूल गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उनके पास से पुलिस का एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें वर्कलोड का होना लिखा है. ओम प्रकाश 57 साल के हैं और तीन साल बाद कंपनी के पे-रोल नौकरी से सेवानिवृत्त होने वाले थे। ऐसे समय में आखिर उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, यह अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा। फिलहाल उनका शव एंबुलेंस में रखा गया है और उसे जांच के लिए टीएमएच ले जाने की तैयारी की जा ही है।
ईएसएस लेने की करते थे बात
सूत्रों की माने तो ओम प्रकाश काफी हममुख इंसान थे और हमेशा अपने साथियों के साथ हंसी मजाक करते रहते थे। वे अक्सर अपने साथी कर्मचारियों से कहते थे कि अब काम में मजा नहीं आता, ऊपर से अधिकारियों का दबाव बहुत ज्यादा है इसलिए अब कंपनी का अर्ली सपरेशन स्कीम आया (ईएसएस) आया तो वे ले लेने की बात करते थे।
टाटा स्टील यूआईएसएल ने घटना पर जारी किया बयान
हमें टीएसयूआईएसएल के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में सीनियर सेनेटरी सुपरवाइजर ओम प्रकाश साहू (56 वर्ष) के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की सूचना देते हुए दुख हो रहा है।
आज दोपहर करीब 12:00 बजे उनका शव उनके गोलमुरी ऑफिस के सीलिंग फैन से लटका मिला।
पुलिस को सूचित कर दिया गया है और जांच जारी है । मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। टीएसयूआईएसएल जांच एजेंसियों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है। कंपनी पीड़ित परिवार के साथ है और कंपनी की नीति के अनुसार हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में, टीएसयूआईएसएल अपने सभी हितधारकों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।