पिछली बार भी दबे थे दो किशोर, दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक हो रही है चोरी

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बर्मामाइंस में एक पुराने टिस्को क्वार्टर को ध्वस्त करने के दौरान शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक युवक उस समय घायल हो गया, जब वह टूटे हुए भवन से ईंट चुराने की कोशिश कर रहा था और अचानक दीवार उसके ऊपर गिर गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार, मोहम्मद हिदायत नाम का युवक ध्वस्तीकरण के दौरान मौके पर पहुंचा और गिराई जा चुकी इमारत से ईंटें उठाने लगा.

ये भी पढ़ें : stain on tata company : बर्मामाइंस में कौन करा रहा मलबे की खुलेआम चोरी, पुलिस-माफिया गठजोड़ उजागर, देखें – Video

इसी दौरान असंतुलित एक दीवार अचानक ढह गयी और वह उसकी चपेट में आ गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को तुरंत टाटा मेन हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने उसे बिष्टुपुर स्थित स्टील सिटी में भर्ती करवाया. इस घटना ने प्रशासनिक लापरवाही और ध्वस्तीकरण स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की कमी को उजागर किया है.

मालूम हो कि टिस्को के क़्वार्टरों को को तोड़कर उसका मलबा चोरी किया जा रहा है. स्थानीय सफेदपोश इसमें लिप्त हैं. इस बाबत 25 अप्रैल के अंक में फतेह लाइव ने Stain On Tata company : बर्मामाइंस में कौन करा रहा मलबे की चोरी, पुलिस माफिया गठजोड़ उजागर शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. उसके बाद एक दो दिन की रोक के बाद पुनः अवैध खेल शुरू हो गया था, जिसका नतीजा आज फिर यह घटना घट गई. बर्मामाइंस पुलिस पर इस चोरी के खेल में आरोप लग रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version