लंबे अरसे बाद लंबे सफर के हमसफ़र बनेंगे टुन्नू, सतीश और शैलेश सिंह
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए पुरी के समुद्र तट के किनारे नये आरामगाह की खोज शुरू हो चुकी है। टाटा स्टील के अधिकारियों के साथ टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह गुरुवार को पुरी की राह के हमसफ़र बनेंगे। लंबे अरसे बाद पहला मौका होगा जब यूनियन के शीर्ष तीन पदाधिकारी तीन दिन साथ गुजरेंगे। तट वर्कर्स यूनियन की राजनीति को जानने वाले मानते हैं कि टुन्नू और सतीश के रिश्ते उतने बढ़िया नहीं हैं, जितना ऊपर से दिखते हैं।
ये भी पढ़ें : Tata Steel : सीनियर एसोसिएट्स के मामले में सीआरएम के कमेटी मेंबरों ने दिखाई एका
एक दिन पहले टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग हुई थी जिसमें टुन्नू चौधरी ने जानकारी दी कि पुरी के गेस्टहाउस के संचालक ने प्रति रात का किराया एक हजार रुपये बढ़ाने की पेशकश की है। गेस्ट हाउस संचालक प्रति रात का किराया ढाई हजार कराना चाहते है जो तुलनात्मक तौर पर बहुत अधिक है। यदि इस प्रस्ताव को माना गया तो कर्मचारियों पर आर्थिक बोझ बहुत आयेगा। यहाँ बताना जरूरी होगा कि देश भर में टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए सस्ते गेस्ट हाउस लिए जाते है। किराया की कुल राशि का 25 से 30 फीसद हिस्सा टाटा स्टील प्रबंधन देता है जबकि बाकी रकम घूमने गए कर्मचारियों को देनी होती है।
इसे भी पढ़ें : Corruption In Tata Steel Club Houses : टाटा स्टील के क्लब हाउस चेयरमैन टुन्नू चौधरी के संरक्षण में कमीशनखोरी, देखें – Video
बहरहाल, टाटा स्टील प्रबंधन ने पुरी में आधा दर्जन नये गेस्ट हाउस चिंहित किया है। टाटा वर्कर्स यूनियन के शीर्ष नेतृत्व के साथ टाटा स्टील के अधिकारी उनका मुआयना करेंगे। किराया की दर और कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं पर बात होगी। इसके बाद अंतिम फैसला लिया जायेगा। यूनियन के शीर्ष नेतृत्व की शनिवार को वापसी होगी। तीन दिन के साथ आपसी कड़वाहट का कसैलापन कम हो जाय तो आश्चर्य नहीं है। आखिर यही तो राजनीति है।
ये भी पढ़ें : Tata Steel : एग्रिको क्लब हाउस में टेंट का सामान अंदर या बाहर करने का नजराना दो हजार रूपये