फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित टाटा मेन अस्पताल परिसर में गुरुवार को उस समय अफरा तफरी मच गयी, जब बर्न यूनिट के बाहर खड़ी एक एम्बुलेंस में अचानक आग लग गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एम्बुलेंस से अचानक धुआं उठता देख लोग घबरा गए और तुरंत अस्पताल प्रशासन को सूचना दी गयी. अस्पताल प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए टाटा स्टील फायर डिपार्टमेंट को तत्काल सूचित किया. कुछ ही देर में दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की.
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल फायर डिपार्टमेंट की टीम घटना के कारणों की विस्तृत जांच में जुटी है. एहतियात के तौर पर अस्पताल परिसर में खड़ी अन्य एम्बुलेंस और वाहनों की भी जांच की जा रही है.