बाराद्वारी सुपरवाइजर फ्लैट क्लब हाउस में अपनी मर्जी से नहीं लगवा सकते शामियाना

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सह टाटा स्टील क्लब हाउस के चेयरमैन संजीव कुमार चौधरी उर्फ टुन्नू चौधरी को जानकारी दी गई है कि एग्रिको क्लब हाउस में टेंट हाउस का सामान भीतर या बाहर करने पर 2 हजार रूपये नजराना लिया जाता है। टेंट हाउस फिक्स करने का जो खेल हो रहा है, वे अलग है। शिकायत यह भी है कि बाराद्वारी सुपरवाइजर फ्लैट क्लब हाउस में भी कोई भी आयोजक अपनी मर्जी से शामियाना नहीं लगा सकते।

जमशेदपुर टेंट डीलर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधियों ने कुछ दिन पहले टाटा वर्कर्स यूनियन के कार्यालय में आकर बाकायदा लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसकी पावती भी ली है। चूंकि, टेंट डीलर्स क्लब हाउस में पहले से काम करते रहे हैं। वहां किस तरह गोलमाल किया जाता रहा है, इससे भली भांति अवगत भी है। उन लोगों ने उदाहरण के तौर पर दो क्लब हाउस में हो रहे गोलमाल से लिखित तौर पर यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू को अवगत कराया है। यह अनुरोध भी किया कि बाराद्वारी सुपरवाइजर फ्लैट क्लब हाउस की बुकिंग यूनियन कार्यालय से चालू की जाय। वहां संचालन समिति के लोग खुद क्लब हाउस की बुकिंग करते हैं और अपने चहेते टेंट हाउस संचालन की सेवा लेने के लिए आयोजकों को बाध्य करते हैं। साफ तौर पर संदेश दिया जाता है कि चुनिंदा टेंट हाउस ही उस क्लब हाउस में काम करेंगे।

टेंट डीलर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन द्वारा यूनियन अध्यक्ष को दिए गए शिकायत पत्र में कहा गया कि टाटा स्टील के क्लब हाउसों में टेंट हाउस को फिक्स किया गया है। दूसरे टेंट हाउस संचालकों को वहां काम करने नहीं दिया जाता। टाटा स्टील का कोई कर्मचारी यूनियन कार्यालय से क्लब हाउस को आरक्षित करता है तो उसका मोबाइल नंबर चहेते टेंट हाउस संचालन को दिया जाता है। वही लोग आयोजक से बात करते हैं। मनमाने रेट लेते हैं। दूसरे टेंट हाउस संचालन को आयोजकों से संपर्क करने नहीं दिया जाता। इस पर प्रभावी तरीके से रोक लगाया जाना चाहिए।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version