जयदेव उपाध्याय के परिवार को सहसा यकीन नहीं हुआ, बहनोई पहले राजनाथ के पीए थे अभी अमित शाह के
बिष्टुपुर में रहने वाला परिवार बिलख रहा, शनिवार की सुबह 11 बजे निकाली जाएगी अंतिम यात्रा
घर से सही सलामत 8.30 बजे पूजा के आयोजन को संपन्न कराने निकले, 9.40 में घर में आ गई हार्ट अटैक आने की सूचना
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में टाटा वर्कर्स यूनियन के अधीन माइकल जॉन सेंटर के निदेशक जयदेव उपाध्याय का इस तरह निधन हुआ कि हर कोई भौंचक रह गया. टाटा वर्कर्स यूनियन के कार्यालय के भीतर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था. जयदेव उपाध्याय पूजा में बैठे थे कि उनकी तबियत बिगड़ गई, तुरंत उन्हें टीएमएच ले जाया गया. डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, मगर कुछ देर में समझ आ गया कि अब सांसें लौट नहीं सकती. उनके निधन से टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी लोग शोकाकुल है तो टाटा स्टील प्लांट के लोगों को भी गहरा दुख है.
वे सुबह पत्नी से बोले कि सरस्वती पूजा करने जा रहे हैं. साढ़े 8 बजे घर से निकले थे. सुबह 9.40 बजे परिवार के लोगों को उपाध्याय के साथ अनहोनी की सूचना मिली, जिसके बाद उनके परिवार में रोना धोना मच गया. जयदेव उपाध्याय टाटा स्टील के मानव संसाधन विभाग में हेड रहे हैं. सात साल पहले वो सेवानिवृत हुए. उनकी कार्यशैली और अनुभव को देखते हुए उन्हें टाटा वर्कर्स यूनियन के कार्यालय में अवस्थित माइकल जॉन सेंटर के निदेशक की पांच साल की जवाबदेही दी गई.
जयदेव उपाध्याय का आवास बिष्टुपुर जे रोड में क़्वार्टर संख्या 32 है, जो उनके बेटे तवेश उपाध्याय के नाम से आवंटित है. उन्हें कंपनी ने दो साल की लीव देकर एमबीए करने के लिए रांची भेजा है. उनकी दो बेटियां भी है. विवाहित हैं. पुणे में रहती हैं. जयदेव उपाध्याय बहुत अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे थे. उन्हें कोई तनाव नहीं था. इसी बीच उनका अचानक जाना परिवार के लिए बहुत बड़ा सदमा है.
जयदेव उपाध्याय के छोटे भाई सुबोध उपाध्याय बारीडीह के विजय गार्डन में रहते हैं. वे भी टाटा स्टील से सेवानिवृत हुए हैं. दो महीने पूर्व उन्होंने अपने बेटे का विवाह बड़ी शान के साथ रामाडा होटल में सम्पन्न कराया था. एक सप्ताह बाद उनके बेटे को कैंसर की शिकायत हो गई, जिसका इलाज अपोलो में चल रहा है. वे भी इस घटना से दुखी है।
अब जयदेव उपाध्याय की छह बहनों की बात करें तो सबसे छोटी उर्वशी उर्फ बॉबी है. उनके पति मधुकर पांडे दिल्ली में कार्यरत हैं. पहले राजनाथ सिंह और वर्तमान में अमित शाह के पीए हैं. चौथी बहन संजय लता उर्फ बंटी है। उनके पति बिनोद उपाध्याय मानगो सुमन होटल के पास रहते हैं और एमआर हैं. एक बहन का बेटा रेलवे में बड़ी पोस्ट में है. एक बहन गोविंदपुर में रहती हैं. उनके डॉक्टर पति का भुईयांडीह में क्लीनिक है.
एक बहन गुड़िया तिवारी है, जिनके पति दिनेश तिवारी बागबेड़ा बड़ौदा घाट में रहते हैं. रेलवे के ठेकेदार और बिजनेसमैन हैं. अभी रियल स्टेट के कार्य में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. दिनेश तिवारी बागबेड़ा थाना के पास एक हनुमान मंदिर की स्थापना को लेकर आयोजित अनुष्ठान में पूजा कर रहे थे, तभी उन्हें यह सूचना मिली और वे भी वहां से निकल गए. बहरहाल, जयदेव उपाध्याय का परिवार शोक में डूबा हुआ है. पड़ोसी उनके घर आने जाने वालों को चाय पानी की सेवा कर रहे हैं. शनिवार की सुबह 11 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.


